कुल्लू के थाने में कार ड्राइवर से मारपीट, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

52
--Advertisement--

कुल्लू – अजय सूर्या

----Advertisement----

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के पुलिस थाने में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं, अब पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले में एक एएसआई, दो पुलिस कर्मचारी और एक होमगार्ड के जवान पर कार्रवाई की है.

पुलिस द्वारा तीनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, तो वहीं, होमगार्ड के जवान पर भी कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया में इस मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिससे एक बार फिर कुल्लू पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

संजीव चौहान, एएसपी कुल्लू के बोल 

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि बीती शाम के समय खराहल घाटी के रहने वाले प्रकाश की ढालपुर में एक अन्य कार चालक के साथ टक्कर हो गई. इस दौरान प्रकाश की पोती भी गाड़ी में बैठी थी. मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने प्रकाश को कहा कि वह पहले अपनी पोती को घर छोड़कर आए और उसके बाद अपनी कार ले जाए.

जब प्रकाश अपनी पोती को घर छोड़ने के बाद अपनी कार लेने वापस थाने पहुंचा तो वहां पर एक एएसआई, दो पुलिस कांस्टेबल और एक होमगार्ड के जवान ने उसे कमरे में बंद किया. जिसके बाद उन्होंने प्रकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसका मोबाइल फोन छीनने की भी कोशिश की गई.

सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने भी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में एएसआई सहित दो पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. होमगार्ड के जवान को भी कॉल बैक किया गया है. पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here