कुलदीप सिंह राठौर ने सरकारी कर्मचारियों से कोविड़ के नाम पर दो दिन का बेतन सोलिडेरिटी फंड में जमा करने के सरकार के फैंसले पर कड़ी आपत्ति जताई

--Advertisement--
शिमला, जसपाल ठाकुर
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार के उस फैंसले पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से कोविड़ के नाम पर अधिकारियों का दो दिन का बेतन और कमर्चारियों का एक दिन का बेतन सोलिडेरिटी फंड में जमा करने के आदेश सभी विभागों को जारी किए है।उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के फरमान सही नही है और यह कर्मचारियों अधिकारियों के साथ एक बड़ा अन्यान्य होगा।
राठौर ने आज यहां कहा कि सरकार अपने अधिकारियों व कर्मचारियों पर इस प्रकार का दवाब नही बना सकती।उन्होंने कहा कि पहले ही लोगों से कोविड़ के नाम पर सरकार ने जो  पैसा बसूला है  सरकार को पहले उसका पूरा हिसाब प्रदेश के लोगों को देना चाहिए कि वह कहा खर्च किया गया है।उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार ने कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ,पुलिस तक से फंड इकट्ठा किया था,जबकि सरकार इन योद्धाओं को विशेष आर्थिक प्रोत्साहन देने की बड़ी बड़ी बातें करती रही।
राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोविड़ के नाम पर लोगों से जो धन बसूली कर रही है वह सब अपने ऐशो आराम पर खर्च कर रही है।उन्होंने कहा कि इस विपदा के समय भाजपा ने धन उगाही के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने लिये रशिया से एक आधुनिक नया उड़नखटोला भी ले लिया है।
राठौर ने प्रदेश की विगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए भाजपा की नीतियों को पूरी तरह जिम्मेवार ठहराया है।उन्होंने कहा कि डबल इंजन का दावा करने वाले इसके नेताओं की रेल पटरी से बाहर जा चुकी है और अब प्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों की जेबो पर जबरन डाका डाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल इसी अवधि के दौरन कांग्रेस सहित प्रदेश के लोगों ने लॉक डाउन से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की।भाजपा नेता अपनी सरकार के गुणगान ही करते रहें और स्वाथ्य उपकरणों की खरीद,सेनेटाइजर घोटालों,पीपीई किट घोटाला,बेंटिलेटर घोटालों ऐसे अनेक घोटालों ने प्रदेश की स्वछ छवि को एक बड़ा दाग लगाया है,इसके लिए प्रदेश के लोग भाजपा को कभी माफ नही करेंगे।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह अपना अनावश्यक खर्च कम कर प्रदेश में स्वाथ्य सेवाओं में सुधार की ओर आवश्यक कदम उठाए,जिससे बढ़ते कोरोना महामारी पर कोई अंकुश लग सकें।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...