कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से इसकी रोकथाम के कड़े पग उठाने को कहा

--Advertisement--
शिमला, जसपाल ठाकुर
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में एकाएक बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से इसकी रोकथाम के कड़े पग उठाने को कहा है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश के भीतर कोरोना संक्रमण का सामुदायिक फैलाब न हो इसके लिए जल्द से जल्द सख्त एतयाती कदम उठाते हुए अस्पतालों में वेंटिलेटर व आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने जाने चाहिए।उन्होंने प्रदेश में संक्रमित आंकड़ा 80 हजार के पास व 7 हजार के आसपास सक्रिय व 11 हजार से ऊपर मृत्यों का होना बहुत ही दुखदाई है।
राठौर ने आज इस संदर्भ में पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श करते हुए उन्होंने पार्टी के किसी भी बड़े आयोजन को न करने व लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने को कहा।उन्होंने कहा कि अभी इस खतरनाक बीमारी से लोगों की रक्षा व सुरक्षा महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले साल भी अपने स्तर पर लोगों की हर स्तर पर मदद की थी और अब भी इसी प्रकार करनी है।
राठौर ने प्रदेश के अन्य जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कोरोना काल के इस खतरनाक दौर में अनावश्यक यात्रओं से गुरेज करें ।उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए हमसब की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार इस बारे अपना कोई भी ठोस निर्णय नही ले पा रही है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसकी रोकथाम के  उपायों की तो बाते कर रहें है पर धरातल में कुछ भी नज़र नही आ रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के बीच कोई भी तालमेल नज़र नही आ रहा है।कोरोना टेस्ट को लेकर भी सही आंकड़े सामने नही आ रहें है जो बहुत ही चिंता की बात है।उन्होंने कहा है कि सरकार की कभी हा तो कभी न की गंभीर परिस्तितियां से गुजर रही है।उन्होंने सरकार से बाहर अन्य प्रदेशों से आने वाले सभी लोगों की सीमाओं पर रैपिड टेस्टिंग करने की आवश्यकता जताई है।
राठौर ने कोरोना संक्रमित लोगों की देखरेख सही ढंग से करने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उपायों पर जोर देते हुए कहा कि अस्पतालों में इन रोगियों की व्यवस्थाओं को सुधारने की बहुत आवश्यकता है।प्रायः देखा जा रहा है कि कोविड़ अस्पतालों व एकांतवास में इन रोगियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है और इनकी मनोस्थिति पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में यथासंभव सहयोग देगी सरकार को जल्द से जल्द जनहित में कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए।
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...