चुवाड़ी – भूषण गुरुंग
आज भटियात कांग्रेस के तेज़ तर्रार विधायक कुलदीप सिंह पठानिया के द्वारा 5 वी बार विधायक बनाने के बाद अपने निवास स्थान छलाडा में पहुचने के कार्यकर्ताओं का मुबारक देने के लिए ताता लग गया।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करने के तुरंत बाद मीडिया के सामने रूबरू होते हुए कहा कि चुनाव से पहले उन्होने लोगो से वायदा किया था। कि जो भी पंचायत के पोलिंग बूथ में मुझे वोट प्रतिशत के हिसाब से मुझे सब से ज्यादा वोट मिलेगा।
तो मेरे जीतने के तुरंत बाद उनकी सरकार बनते ही जिस भी पंचायत के पोलिंग वुथ से वोट प्रतिशत के हिसाब से ज्यादा वोट मिलेगा तो उस पंचायत के पोलिंग बूथ को पहले नंबर वाले को 20 लाख रुपये दूसरे नंबर वाले को 15 लाख तीसरे नंबर वाले आने को 10 लाख औऱ चौथे नंबर आने वाले पंचायत के पोलिंग वुथ को 5 लाख की राशी विधायक निधि से दी जायेगी। ये बात उन्होंने अपने गृह क्षेत्र छलाडा में प्रेस वार्ता में लोगो के सामने कही।