शाहपुर – नितिश पठानियां
तीसरी जिला चंबा ओपन कुराश चैंपियनशिप 2025 का आयोजन दिनांक 08/06/2025 को समिति हॉल चुवाड़ी जिला चंबा में किया गया।
इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दुरगेला के 05 छात्रों ने अलग-अलग आयु वर्ग के अंतर्गत अलग- अलग भार वर्ग में कुशश (KURASH) खेल की प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुनाल ने -55 भार वर्ग में गोलड मैडल अंकित वे – 42 भार वर्ग में में गोलड मैडल, आख पठानिया ने +70 भार वर्ग में गोलड मैडल, आर्दश ने – 33 व अनिरूध ने -32 Kg भार वर्ग में गोलड मौडल हासिल कर दुरगेला स्कूल व शाहपुर हलके का नाम रोशन किया।
इन सभी 05 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है, जिनका आयोजन मनाली में किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानम्बार्य विरेन्द्र पॉल गुलेरिया ने प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, राजेश कुमार व पी.ई.टी., रवि कांत सहित समस्त स्टाफ व खिलाड़ी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएँ दी।