सोलन – रजनीश ठाकुर
कुमारहट्टी बाईपास पर एक कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना तब पेश आई जब बाइक सवार सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था कि अचानक सामने से कार आ गई और दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए बाइक सवार को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार कुमारहट्टी बाईपास पर पहाड़ से मलबा गिरने के कारण सड़क की एक लेन बंद हो गई थी। इस वजह से सारे वाहन अचानक से एक ही लेन पर डायवर्ट कर दिए गए थे, लेकिन उसके बारे में कोई भी सूचना पट्ट हाईवे पर नहीं लगाए गए और न ही कोई ट्रैफिक कर्मी तैनात किया गया। इसकी वजह से वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को यातायात व्यवस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और यही वजह है कि यह घटना हो गई।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों व वाहन चालकों ने एनएचएआई के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हाईवे पर सूचना पट्ट लगाए होते या कोई ट्रैफिक कर्मी तैनात किया होता तो शायद दुर्घटना होने से बच सकती थी।