महिंद्र सिंह:बग्गा/कुठेड़
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर आज कुठेड़ पंचायत में उप प्रधान बीना देवी एवम नडोली पंचायत की प्रधान बीना देवी की अध्यक्षता में महिला दिवस बनाया गया । इस मौके पर प्रधान और उप प्रधान द्वारा महिलाओं को अपने कर्तव्य और हक के प्रति जागरूक किया गया ।
उन्होंने कहा कि महिलाएं आज के दौर में पुरषों से कम नही है, कोई क्षेत्र ऐसा नही है जो महिलाओं से अछूता हो। हर क्षेत्र में आज महिलाओं का योगदान है, चाहे वो शिक्षा का हो या साइंस,चिकित्सा, पुलिस, आर्मी,खेल, व्यवसायिक या फिर राजनीति । इसलिये महिलाओं को अपने आप को कमजोर नही समझना चाहिए ।
इस मौके पर कुठेड़ के प्रधान सुशील शर्मा, बी डी सी सदस्य सुरिंदर कुमार और समस्त वार्ड सदस्य उपस्थित रहे ।