इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप से नकाबपोश ले उड़े छह एलईडी, गैस चूल्हा, इंडक्शन, छह प्रेस, दो माइक्रोबेव, वाटर प्यूरीफायर, म्यूजिक सिस्टम
ज्वाली – अनिल छांगू
पुलिस थाना ज्वाली के अधीन कुठेड़ में नाकाबपोश चोरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार शम्मी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप कुठेड़ के मालिक शम्मी कुमार ने बताया कि बुधवार रात्रि को करीब सात बजे दुकान को बंद करके घर को चला शादी गया था। सुबह दुकान के पास से सैर करते हुए गुजर रहे व्यक्ति ने दुकान के ताले टूटे हुए पाए, जिस पर पुलिस में शिकायत की गई।
शम्मी कुमार ने बताया कि सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मालिक ने बताया कि दुकान से छह एलईडी, एक गैस चूल्हा, एक इंडक्शन, छह प्रेस, सात ट्रिमर, दो माइक्रोवेव, एक बाटर प्यूरीफायर, म्यूजिक सिस्टम चोरी करके ले गए हैं तथा एक एलईडी को तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि करीब अढ़ाई लाख की चोरी हुई है। इसकी सूचना पुलिस चौकी कोटला में दी गई तथा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छनबीन की है तथा शिकायत दर्ज कर ली है।
बीडीसी सुरिंदर कुमार के बोल
बीडीसी सुरिंदर कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जबकि पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं कर पा रहा कई जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन आजतक किसी भी चोर को पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित को उचित मुआवजा देकर राहत दिलाई जाए।
एसपी नूरपुर अशोक रतन के बोल
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है तथा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आगामी छानबीन की जा रही है