बग्गा/कुठेड़ – महिन्द्र सिंह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कुठेड़ का 12वीं कक्षा का परिणाम बहुत श्रेष्ठ रहा। कुल 82 विद्यार्थियों में से 81 बच्चे उतीर्ण हुए और कुल मिलाकर परिणाम 98.78 रहा और 5 बच्चे 90% से अधिक अंक लेकर सफल हुए हैं। जिसमे बाणिज्य संकाय में 500 में से 470 (94%)अंक लेकर वेदिका राणा वेदिका राणा पुत्री मंजीत सिंह राणा प्रदेश भर में नवें स्थान पर रही।
प्रधानाचार्य उज्जवल सिंह धीमान ने इस उपलब्धि पर वेदिका राणा स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों के अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अध्यापकों को आने वाले इस सत्र में ओर अधिक ऊर्जा के साथ बच्चों को प्रशिक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को और अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए कहा।