कीरतपुर साहब, सुभाष
6 रोज़ा राष्ट्रीय त्योहार होला -मोहल्ला का पहला पड़ाव आज कीरतपुर साहिब की धरती से शानोनो -शौकत के साथ सम्पन्न हुआ, इस के सम्बन्ध में सिंह साहब ज्ञानी रघबीर सिंह जी ने गुरुद्वारा श्री पतालपुरी साहिब में पहुँचकर पिछले दिनों से रखे श्री अखंडपाठ जी की संपूर्णता के भोग पडने के बाद अरदास की और संगत से अपील की कि है होला मोहल्ला के दूसरे पड़ाव दौरान बिना किसी भय से संगत अधिक से अधिक शमूलियत करे 29 मार्च को मोहल्ला सजाआ जायेगा।
तख़्त श्री केसगढ़ साहब जी से अलौकिक नगर कीर्तन सजाआ जायेगा, कौम के नाम संदेश जारी करते हुए सिंह साहब ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि है वाणी की मर्यादा के अनुसार हर गुरसिख को गुरू घर में नतमस्तक होना चाहिए वाणी सब की सांझी है गुरू साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने साथ गुरू घर की खुशियां प्राप्त होती हैं उन्होंने कहा कि ज़दगी के कच्चे रंगों को छोड़ कर नाम वाला पक्का रंग अपनाना चाहिए ।
इस के बाद नाराज़गी प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि है बहुत मन्दभागी घटना है कर ख़ालसे का राष्ट्रीय त्योहार मनाने में पंथ विरोधी ताकतों और प्रसासन रास्ता में रोड़ा बना हुआ है, एक तरफ़ लोगों को डराया जा रहा है कि इस त्योहार में कम संख्या में पहुँचने वहाँ ही youtube और ओर सोशल मीडिया पर पंथ विरोधी ताकतों और शरारती लोग संगत के मन में डर पैदा कर रहे हैं होले मोहल्ले दौरान मुशकलों का सामना करना पड़ेगाा।
प्रसासन के ऐसे कदमों के साथ पूरे सिख कौम की भावनायों को ठेस पहुँची है इसी, के साथ ही उन्होंने अपील की है किसी डर भय से संगत ख़ालसे त्योहार का गरिमा मानने और अधिक बढचढ़ कर इस त्योहार में शामल हो कर गुरूघर की खुशियें प्राप्त करें सिंह साहब ज्ञानी रघुवीर सिंह जी. Byet भाई अमरजीत सिंह चावला.