किरपालपुर, सुभाष चंदेल
आज ग्राम पंचायत किरपालपुर में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके इसके समापन समारोह के शुभ अवसर पर नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने कहा कि बच्चों को खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे कि बच्चों के दिमाग का विकास होता है।
फाइनल मैच शाहपुर और किरपाल पुर टीम के बीच हुआ और शाहपुर टीम 22 रनों से जिताऊ रही ।
ठाकुर ने कहां की नाहर सिंह मंडयारपुर खे डी के के लिए 5 करोड़ 99 लाख 41 हजार 728 रुपए की राशि सरकार के द्वारा स्वीकृत करवा दी गई है और जल्दी ही कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा ताकि जनता को आने जाने के लिए पुल कि सुविधा मिल सके उन्होंने बताया कि यह जनता की बहुत पुरानी डिमांड थी यहां पर स्वर्गीय हरिनारायण सैनी ने बनाया था और बरसात में भारी वर्षा के कारण ये पुल बह गया था और जनता को आने जाने में बहुत दिक्कत होती थी और इन गांव के लिए नानोवाल से रोड को जोड़ा था और अब इनके लिए पक्के पुल का निर्माण जल्द ही करवा दिया जाएगा इस फूल को लगने से जनता को बहुत लाभ होगा जनता ने पुल के लिए पैसा मंजूर करवाने के लिए तह दिल से धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि जनता और क्लब कि डिमांड के अनुसार जो ग्राउंड के जो भूमि इंडस्ट्री के नाम हुई है इसको किसी तरह से बाहर निकाल कर यहां अच्छे ग्राउंड का निर्माण करवाया जाएगा
पानी ,बिजली, गलियों और गांव में किसी भी प्रकार की हर समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा सभी कार्य को करने के लिए
अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि जनता को राहत मिल सके
के एल ठाकुर ने बताया कि जनता की बची हुई सिंचाई से वंचित जमीनों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध करवा ई जा रही है और जनता को पीने के पानी और बिजली की बहुत दिक्त थी यह जनता की बहुत पुरानी डीमांड थी और उसके कार्य को जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि पचायत में पानी , बिजली, गलियों और सड़कों के कार्य को भी ज्यादा तर पूरा कर दिया है और बचे हुए कार्यों को भी जल्दी पूरा करवा दिया जाएगा और
उन्होंने बताया कि जनता की ये बहुत पुरानी डिमांडे थी कि इन कार्यों को करवाया जाए और
उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों के चले हुए कार्यों का निरीक्षण किया। ओर जनता की समस्याओं को सुना उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से प्रधानमत्री सड़क योजना, अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना, के तहत नालागढ़ में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं
और उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है
ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन दिया इस मौके पर पंचायत के पूर्व उप प्रधान मुकेश सैनी पूर्व प्रधान गुर प्रताप बबू, पूर्व प्रधान धनी राम काला, पूर्व बीडीसी मदन चौधरी पूर्व उप प्रधान कमल धीमान, डाक्टर बलविंदर चौधरी, सतीश कुमार, नरेश चौधरी विक्की, देव राज चंदेल,निर्मल सिंह, प्रीतम सिंह, विजय कुमार , परवीन कुमार, अजैव सिंह, शेर सिंह,दविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, संतोख सिंह, दीवान चनद , रविन्द्र सिंह, सुचा राम, व अन्य गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे