रिकांगपिओ, एस पि क्यूलो मथास
महामारी के दौर में मुख्यमंत्री का किन्नौर आकर भी किन्नौर वासियों की कोई सुध लिए बिना ही लौटना जयराम ठाकुर की किन्नौर के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया को दर्शाती है। विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर के हितैषी होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर का तेल भरवाने के लिए किन्नौर तो आए, साथ में कम से कम 2000 होम असोलेशन किट ही साथ ले आते, तो बात बनती। आज किट बांटने को लेकर भी पूरा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।