किन्नौर, एस पी क्यूलो माथास
आज किन्नौर युवा कांग्रेस द्वारा पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर किन्नौर के टापरी बाजार में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया।
इस धरना प्रदर्शन में किन्नौर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र प्रभाकर उपाध्यक्ष किरण पागटू पवारी पंचायत के उपप्रधान ( महासचिव किन्नौर युवा कांग्रेस )भूपेश फन्यान मत्स्य विभाग किन्नौर के अध्यक्ष विजय नेगी किन्नौर युवा कांग्रेस के महासचिव एस पी क्यूलो माथास, इंदर राज राठौर,ठाकुर भगत ,एवं युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।।