किन्नौर में मनरेगा कार्य के दौरान हादसा: तीन महिलाओं की मौत, चार घायल एयरलिफ्ट

--Advertisement--

रिकांगपिओ, 05 सितंबर – हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पूह गांव मार्ग पर दर्दनाक हादसे का समाचार मिला है। पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई, जब पूह गांव की छह महिलाएं मनरेगा के तहत काम करने के लिए पिकअप वाहन (HP 67- 3488) में सवार होकर बजरी लेकर गांधी मोहल्ला सड़क मार्ग पर जा रही थीं।

पूह सामुदायिक अस्पताल के निकट वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में छेवांग जांगमो, इंद्र मोनी और सरिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक दीपक कुमार सहित अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ ले जाया गया। घायलों में छोकित, सुरेन्द्र, और शांति देवी शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सेना के चोलिंग हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिलाएं मनरेगा के कार्य के तहत कार्यरत थीं और पिकअप में बजरी लेकर जा रही थीं। यह सभी महिलाएं पूह गांव की निवासी थीं और हादसे के समय गांधी मोहल्ला रोड पर थीं। हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रशासन ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। प्रशासन द्वारा घायलों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही हैं। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल प्रदेश में आज रात से फिर बिगड़ेगा मौसम, 27 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रविवार को...

हिमाचल में 397 कैदियों की कम होगी सजा, आज गणतंत्र दिवस पर अच्छे आचरण वाले बंधियों को सरकार देगी राहत

हिमखबर डेस्क  गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार...

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर पर जनेऊ का आयोजन

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर...

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में शुरू हुई Advanced 12-Channel ECG जाँच

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में...