किन्नौर की SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगी निवासी श्याम सिंह की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 890 ग्राम अफीम बरामद की।

--Advertisement--

किन्नौर, एसपी क्यूलो माथास

जिला पुलिस किन्नौर की SIU टीम जिसमें मु0आ0 कुलदीप डोगरा न0 44, आ0 विक्रम न0 354, आ0 संजय न0 251 व म0आ0 संगीता न0 137 शामिल थे ने ASI नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक-25/03/2021 को गुप्त सूचना के आधार पर थाना मूरंग के अन्तर्गत जंगी निवासी श्याम सिंह की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 890 ग्राम अफीम बरामद की है.

जिस पर उपरोक्त श्याम सिंह के खिलाफ मादक अधिनियम के धारा 18 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है । बरामद अफीम की बाजारी कीमत लगभग 2. 50 लाख रुपये आंकी जा रही है । अभियुक्त को अगले कल अदालत में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड के लिए माननीय अदालत से दरखास्त की जाएगी ।

एक अन्य मामले में SIU टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुख्ता गुप्त सूचना के आधार पर । ASI नरेन्द्र कुमार की अगुवाई में SIU की टीम ने कवंर सिंह पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम व डा0 रिब्बाए तहसील मूरंग ए जिला किन्नौर ए हि0प्र0 व उम्र 65 वर्ष के घर जो राष्ट्रीय उच्च मार्ग न0 05 के साथ स्थित है पर दबिश दी गई । इस दौरान घर की तलाशी लेने पर आरोपी कंवर सिंह के घर से 95,000 ML अंग्रेजी शराब व 2,35,000 ML अवैध शराब बरामद की गई ।

जिस पर थाना मूरंग में अभियोग संख्या 18/21 दिनांक 24/03/2021 जेर धारा 39(1)A HP Excise Act के तहत पंजीकृत किया गया व तफ्तीश जारी है । पुलिस अधीक्षक एस0आर0 राणा ने बताया कि इस तरह का अभियान इस जिला में निरन्तर जारी रहेगा ताकि नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...