किन्नौर की बेटी रेणु नेगी बनी नर्सिंग ऑफिसर, बिलासपुर AIIMS में देगी सेवाएं

112
--Advertisement--

रिकांगपिओ, 03 नवंबर

----Advertisement----

किन्नौर जिला के निगुलसरी गांव की रेणु नेगी बिलासपुर एम्स में नर्सिंग अधिकारी के रूप में सेवाएं देगी। बचपन से केंद्र की जॉब प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर चली रेणु नेगी ने अपना सपना साकार किया है।

रेणु नेगी ने परीक्षा में 97.1 अंक हासिल कर एम्स बिलासपुर में जगह बनाई। उनकी दिली इच्छा थी कि वह हिमाचल में ही अपनी सेवाएं दें।

रेणु ने निगुलसारी गांव के सरकारी स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई के बाद जमा दो की पढ़ाई भावानगर में प्रोजेक्ट स्कूल से की। जमा दो के बाद वर्ष 2011 में बीएससी नर्सिंग के लिए शिमला शिवालिक चली गई।

बीएससी नर्सिंग करने के बाद रेणु ने सेवाएं देने के लिए गुड़गांव के पारस व प्रतिक्षा हॉस्पिटल को चुना। रेणु नेगी का कहना है कि वह केंद्र सरकार की एजेंसी में सेवाएं देने के सपने को हकीकत में बदलने में कामयाब हो गई।

यहां तक पहुंचने में उनके माता-पिता व भाई ने हमेशा प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी। उनके भाई बीते वर्ष आइटीबीपी में चयन हुए। जिनका रेणु को हमेशा से ही मार्गदर्शन मिलता रहा।

रेणु  नेगी के पिता राकेश कुमार कृषक है और माता संतोष कुमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here