स्वारघाट, सुभाष
उपमंडल स्वारघाट की पंजाब के साथ लगते क्षेत्रों तथा श्री नयनादेवी जी में पंजाब के किन्नरों द्वारा की जा रही जबरदस्ती धन उगाही को लेकर किन्नरों का एक प्रतिनिधिमंडल अर्द्धनारेश्वर समाज सेवा समिति की अध्यक्षा बिजली महंत की अगुवाई में एस डी एम स्वारघाट सुभाष गौतम से मिला।
बिलासपुर के इन किन्नरों का कहना था कि पंजाब के नंगल से आकर ये नकली किन्नर उपमंडल स्वारघाट के क्षेत्रों में दुकानदारों व श्रद्धालुओं से की गई कमाई से पंजाब में जाकर नशे के इस्तेमाल में लाकर दुरूपयोग करते हैं।
इतना ही नहीं किन्नरों का यह भी कहना था कि पंजाब के ये नशेड़ी किन्नर हमारे इलाके में नशे में कुकर्म जैसे कृत्यों को अंजाम देने के साथ ही गुंडागर्दी के नाच में जमकर उत्पात मचाते हैं जिससे किन्नरों की छवि खराब कर रहे हैं।
इन किन्नरों का कहना था कि वह बिलासपुर जिला में करीब 30 वर्षों से रह रहे हैं तथा खेत खलिहान के साथ साथ उनके नाम जिला बिलासपुर के कोठीपुरा तथा झिड़ीयां में जमीनें भी हैं।
किन्नरों ने प्रशासन से मांग की है कि बाहरी राज्यों के इन नशेड़ी किन्नरों पर इन क्षेत्रों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए ताकि क्षेत्र में अमन शांति बरकरार रखी जा सके।