हिमखबर डेस्क
पुलिस थाना गगरेट के तहत बढेड़ा राजपूतां की 19 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद युवती का पता न चलने पर परिजनों ने गगरेट पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लापता की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बढेड़ा राजपूतां की सानिया वर्मा 13 सितंबर को दोपहर अढ़ाई बजे घर से ऊना बाजार किताबें खरीदने के लिए गई थी, लेकिन देर शाम तक घर वापिस नहीं लौटी। सानिया के परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों की मानें तो सानिया वर्मा का शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे तक फोन चालू था। सानिया की माता ने फोन पर कई बार कॉल की, कॉल की घंटी भी बजी, लेकिन सानिया ने रिसीव नहीं किया। इसके कुछ समय बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
सानिया के पिता मुकेश कुमार वर्मा बिजली विभाग में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में मनाली में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ऊना में आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन ट्रेड) कर रही थी और इसी माह से उसने ऊना जाना शुरू किया था।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया के बोल
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार युवती की तलाश शुरू कर दी है।