शिमला, जसपाल ठाकुर
विश्व धरोहर कालका -शिमला रेलवे ट्रैक का निजीकरण करना सरकार के निकम्मेपन को दर्शाता है यह आरोप सरकार पर आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने राजधानी शिमला से प्रैस को जारी एक बयान में लगाया ! उन्होंने कहा कि आखिर सरकार कि क्या ऐसी मजबूरी है कि वो आधे पौने दाम पर इस विश्व धरोहर को प्राइवेट हांथों में सौंपने जा रही है ! आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी ने कहा कि अंग्रेजों के ज़माने से और इंजनियर भलखू राम के प्रयासों से बनाई गयी टॉय टॉय ट्रैन के नाम से प्रसिद्ध कालका -शिमला ट्रैन का देशी और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों कि आस्था का केंद्र है !
आम आदमी पार्टी का कहना है, कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी रेलवे के हर कर्मचारी के साथ खड़ी है, तथा इस मुद्दे पर रेलवे यूनियन आम आदमी पार्टी प्रदेश आप कार्यालय खलीनी शिमला -2 पर भी संपर्क कर सकती है ! उन्होंने सरकार कि मंशा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि रेलवे बजट में इसकी अनदेखी करना सरकार कि निजीकरण कि योजना का ही एक हिस्सा है ! पंडित ने कहा कि अंग्रेजों के शासन काल वर्ष 1905 में निर्मित इस रेलवे ट्रैक पर एक इंच कि भी बढ़ोतरी ना करना तमाम सरकारों कि नालायकी का स्पष्ट उद्धारहण है !
पंडित ने केंद्र कि मोदी सरकार पर एक अन्य प्रश्न पर तंज कस्ते हुए कहा कि विजया माल्या कि शराब, अम्बानी का पेट्रोल डीज़ल, अडानी कि विजली, तीनों जी एस टी से बाहर इसको कहते है मालिक से बफादारी करना ! पंडित ने केंद्र कि मोदी सरकार से पूछा है कि 4 सालों से विजया माल्या कि शराब, अम्बानी का पेट्रोल डीज़ल, अदानी कि विजली, आखिर तीनों क्यों जी एस टी से बाहर है ! आप मीडिया प्रभारी ने कहा कि आज फिर रसोई गैस, पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार 8-10 दिनों से रोज बढ़ रहे है क्या हमने देश कमजोर हाथों में सौंप दिया है,
इस से यही लगता है कि मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री साबित हुए है इसलिए अब स्मृति ईरानी को वो 2013-2014 वाली हरी हरी चूड़ियां पहनानी ही पड़ेगी ! पंडित ने तंज कस्ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के राज में वाक्या ही जी डी पी बढ़ रही है, मोदी राज में देश कि जी डी पी का मतलब रसोई गैस, डीज़ल और पेट्रोल तीनो दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है !
Attachments area