चम्बा, भूषण गुरुंग
जिला चम्बा के सलूणी चकोली भडेला मार्ग पर पुना के समीप हुए एक कार हादसे में दो लोगो की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 81 1054 अनयंत्रित होकर करीब 500 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। मृतक की पहचान कुठेड़ निवासी ओमी और शेम चंद के रूप में हुई है।