हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से 41 फीसदी अधिक बादल बरसे हैं। 24 जून से 24 अगस्त तक प्रदेश में 804 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।
सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक महिला खड्ड में बह गई। मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी के सेंसीवाला खड्ड में महिला के बहने की सूचना है। महिला अपनी कार में खड्ड पार कर रही थी कि अचानक पानी का बहाव बढ़ गया।
कार मिल गई है लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। महिला की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।