कार में नशा कर रहा 26 वर्षीय युवक गिरफ्तार…चिट्टा, चरस, सिरिंज व जले हुए नोट बरामद
मंडी – अजय सूर्या
मंडी जनपद के चैलचौक के पास स्थित चामुंडा मंदिर के पास एक कार में नशा कर रहे युवक को पुलिस ने गश्त के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से 0.94 ग्राम चिट्टा, 6.57 ग्राम चरस, एक सिरिंज और पांच व दस रुपये के जले हुए नोट बरामद किए गए हैं।
आरोपी की पहचान चंदन कुमार पुत्र हरबंस लाल, निवासी स्वारघाट के रूप में की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय चंदन चैलचौक-करसोग मार्ग पर चामुंडा मोड़ के पास अपनी कार (HP12M 5470) में चिट्टा का सेवन कर रहा था।
इसी दौरान गोहर पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची और कार की तलाशी के दौरान चंदन को नशा करते हुए पकड़ा गया। जांच के दौरान 0.94 ग्राम चिट्टा, 6.51 ग्राम चरस, एक सिरिंज और कुछ जले हुए नोट बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
एसपी साक्षी वर्मा के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चंदन चैलचौक क्यों आया था और नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी।