कांटी-मशवा पंचायत के प्रधान ने पेश की मिसाल, 3.5 लाख मानदेय व 10 लाख की जमीन दान

--Advertisement--

कांटी-मशवा पंचायत के प्रधान ने पेश की मिसाल, 3.5 लाख मानदेय व 10 लाख की जमीन दान

 

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आगामी चुनावों से पहले सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल सामने आई है। गिरिपार क्षेत्र की कांटी-मशवा पंचायत के प्रधान काहन सिंह कंवर ने अपने पौने पांच साल का पूरा मानदेय (लगभग ₹3.5 लाख) समाज कल्याण के लिए दान कर दिया है। उन्होंने लगभग ₹10 लाख मूल्य की जमीन भी सामुदायिक भवन के लिए श्रमदान की है।

काहन सिंह कंवर को करीब पौने पांच साल पहले ग्रामीणों ने निर्विरोध प्रधान चुना था। शुरुआत में मतदाता सूची में नाम न होने से चुनाव में देरी हुई। मगर, जनता का विश्वास अटूट रहा। ग्रामीणों के अनुसार, प्रधान ने उस विश्वास को विकास के धागे से सींचा है। सिरमौर जिले में यह पंचायत अपने प्रधान के कार्यों से सर्वाधिक संतुष्ट मानी जाती है।

ग्यास पर्व के अवसर पर प्रधान कंवर ने यह ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने तुरंत ₹51,000 का अंशदान भी दिया। कुल मानदेय में से ₹2,52,000 की राशि पंचायत के 6 प्राइमरी स्कूलों और 6 आंगनबाड़ी केंद्रों को समान रूप से ₹21-21 हजार करके दी जाएगी। शेष राशि को पवित्र धार्मिक स्थलो, भगवान परशुराम मंदिर और मां ठाहरी के निर्माण में लगाया जाएगा।

प्रधान कंवर का समर्पण यहीं नहीं रुका। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच बिस्वा से अधिक, यानी लगभग दस लाख रुपये मूल्य की जमीन भी दान कर दी है। यह मिसाल ऐसे समय में पेश की गई जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। काहन सिंह कंवर का यह कदम उन सभी प्रतिनिधियों के लिए एक आईना है जो पद को सुविधा समझते हैं।

उन्होंने साबित कर दिया कि जब एक नेता निर्विरोध चुना जाता है और उसी विश्वास के साथ जनता की सेवा करता है, तो वह न केवल विकास करता है, बल्कि पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक विरासत भी छोड़ जाता है। प्रधान काहन सिंह कंवर ने बताया कि शुरू में उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन ग्रामीणों के आग्रह पर उन्होंने यह जिम्मेदारी स्वीकार की।

वे बताते हैं कि जिस दिन उनका नाम प्रधान पद के लिए घोषित किया गया, उसी समय उन्होंने घोषणा कर दी थी कि उनका पूरा मानदेय समाज के काम आएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनका उद्देश्य पंचायत में किसी भी प्रकार का लूटतंत्र पनपने नहीं देना है। काहन सिंह इस सेवा–भाव का श्रेय अपने परिवार को देते हैं।

उनका कहना है कि “अगर परिवार साथ न देता, तो शायद यह सब संभव नहीं हो पाता। प्रधान काहन सिंह वर्तमान में सतौन में रहते हैं और लाइम स्टोन ट्रेडिंग के काम से जुड़े हैं। उनकी पत्नी गृहिणी हैं और सतौन महिला मंडल की प्रधान भी है। उनके दो बेटे तथा दो बेटियां हैं। वे कहते हैं कि “जनसेवा ही मेरा लक्ष्य है, और मैं इसे जीवनभर निभाता रहूंगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शराब से शुरूआत, बिना दूल्हे के बारात, यह है हिमाचल का सबसे अनोखा विवाह

हिमखबर डेस्क रहस्यों का समंदर समेटे हिमाचल में हर कदम...

चालक को आई नींद की झपकी, सड़क पर पलटी कार

हिमखबर डेस्क शनिवार सुबह सोलन में एक कार हादसा हुआ...

आपदा में ढह गया था पुल: खड्ड पार करते समय पलटी बोलेरो टैक्सी, 6 लोग थे सवार

हिमखबर डेस्क पहले से ही आपदा का दंश झेल रही...

नाबालिग के हमले में घायल महिला ने PGI में तोड़ा दम, हमीरपुर में हुआ था दुष्कर्म का प्रयास

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाली सासन...