कांगड़ा, राजीव जसबाल
आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला में जिला कांगड़ा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज कुमार पंकू व कांगड़ा युवा कांग्रेस के महासचिवों जिला के सभी 15 विधानसभा के अध्यक्षों उपाध्यक्षों तथा समस्त कार्यकारिणी द्वारा प्रदेशअध्यक्ष निगम भंडारी तथा प्रभारीयों सुरजीत भरमौरी, रवि ठाकुर, और शुक्रान्त भाटिया का स्वागत किया गया !
इन सभी के साथ मिल कर धर्मशाला में प्रदेश की इस तानाशाही, डबल इंजन तथा निकम्मी सरकार के खिलाफ प्याज की माला पहनकर, सिलिंडर ले कर तथा गाड़ियों को रस्सियों से खींच कर बढ़ती हुई महँगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त युवा कांग्रेस कांगड़ा की टीम तथा युवा साथियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद।