कांगड़ा, राजीव जसबाल
मटौर चौक में एक खड़ी कार व ट्रक की भिंड़त के बाद ट्रक का कुछ हिस्सा एक नहर में जाने के से लंबा जाम लग गया।भिड़ंत के चलते लंबा जाम लग गया और पुलिस को यातायात से निपटने के लिए दो चार होना पड़ा। कुछ गाड़िया लम्बा जाम के कारण वाया जमानाबाद निकल गई।