काँगड़ा-राजीव जस्वाल
मुख्य बाजार कांगड़ा में दूसरे राज्य की तीन महिलाओं ने वृद्ध को 25 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अमराड़ निवासी 83 वर्षीय ज्ञान चंद भाटिया ने पंजाब नेशनल बैंक की कांगड़ा शाखा से 25 हजार रुपये की पेंशन निकाली और मुख्य बाजार कांगड़ा में खरीदारी के लिए चले गए।
कालेज रोड पर स्थित एकदुकान पर खरीदारी के बाद वे घर की ओर चले तो हाथ में लिए बैग को खुला पाया और भीतर रखे 25 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद ज्ञान चंद तुरंत उसी दुकान पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके साथ तीन महिलाएं भी खरीदारी के लिए आई थीं।
दुकानदार के अनुसार, एक महिला दुकान के बाहर खड़ी रही जबकि दो वृद्ध के साथ ही रहीं। दुकानदार ने बताया कि महिलाएं दूसरे राज्य की थीं। साथ लगती दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला है कि महिलाएं बैंक से ही ज्ञान चंद का पीछा कर रही थीं। ज्ञान चंद को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस थाना कांगड़ा में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस टीम ने शहर में दबिश दी लेकिन आरोपित महिलाओं का कोई सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी कांगड़ा शशि भूषण ने बताया कि आरोपित जल्द गिरफ्तार कर ली जाएंगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद कांगड़ा शहर व आसपास के क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या एकाएक बढ़ गई है।
कांगड़ा पुलिस स्टेशन के सामने, कालेज रोड, तहसील चौक, कांगड़ा बस अड्डा क्षेत्र व जमानाबाद रोड में दूसरे राज्यों के लोग डेरा जमाए हुए हैं।