कांगड़ा के संदू बरग्राह के पास एचआरटीसी बस पलटी, एक महिला की मौत

--Advertisement--

काँगड़ा, राजीव जस्वाल

उप मण्डल धीरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कहनफट के समीप परिवहन निगम की एक बस के दुर्घटना ग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई तथा 9 लोग घायल हो गए। सोमवार सुबह परिवहन निगम पालमपुर डिपो की बस (एच पी 37 सी 5625) सदु से पालमपुर की ओर जा रही थी तो कहनफट से कुछ दूरी पर यह बस एक तीखे मोड पर सड़क से नीचे पलट गई जिससे बस में सवार 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बस से बाहर निकालकर गाड़ियों से टांडा अस्पताल भिजवा दिया।

घायल सवारियों में से एक महिला ने अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दम तोड़ दिया। पंचायत प्रधान कंचन चैधरी ने लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सवारियों को बस से निकालने में मदद की। धीरा पुलिस चैकी इंचार्ज एसआई जितेंद्र सिंह भी अपने साथियों सहित मौके पर पहुंच गए और घटना की विस्तृत रिपोर्ट ली।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस टांडा अस्पताल में घायलों से जानकारी लेने पहुंच गई थी। दुर्घटना के करणों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। चालक प्रवीण कुमार व परिचालक संतोष कुमार भी घायल हैं। आरएम पालमपुर उत्तम सूद भी घायलों का हाल जानने के लिए टांडा अस्पताल पहुंचे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...