कांगड़ा, राजीव जसवाल
कांगड़ा:चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज लान्ड्रा ने प्रिसिंपल मीट का किया आयोजन
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, लांडरां ने काँगड़ा के होटल “द ग्रैंड राज” में “प्रिंसिपल मीट” का आयोजन किया। इस आयोजन में जिले के प्रमुख स्कूलों के लगभग 25 प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सीजीसी लांडरान के जीएम (मार्केटिंग) सुखविंदर सिंह मान द्वारा की गई, जिसमें “शिक्षा में बदलाव के लिए तैयार होना” विषय पर चर्चा की गयी l इस बैठक का उद्देश्य शिक्षा प्रदान करने के लिए नई तकनीकों और कार्यप्रणाली पर चर्चा, विश्लेषण और अनुकूलन करना था, जिससे युवाओं को आगे एक बेहतर और समृद्ध भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। सत्र के दौरान नई शिक्षा नीति का अधिक प्रभावी और व्यावहारिक रूप से उपयोग करने के बारे में विचार-विमर्श भी सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जो बहुत ही ज्ञानवर्धक और आकर्षक साबित हुआ।
--Advertisement--
--Advertisement--
--Advertisement--