बोले-प्रदेश में आई त्रासदी पर भाजपा सांसद बताए अपनी भूमिका, केंद्र के समक्ष रखी मांग, हिमाचल की त्रासदी को केंद्र सरकार करे राष्ट्रीय आपदा घोषित।
नूरपुर – सवर्ण राणा
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने आज प्रेसवार्ता कर प्रदेश के भाजपा सांसदों,विपक्ष और केंद्र सरकार पर जुबानी हमले किए।उन्होंने कहा कि हिमाचल की त्रासदी को केंद्र सरकार गंभीरता से ले।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु के नेतृत्व में दिन रात प्रभावितों को राहत शिविरों के माध्यम से राहत प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यह पच्चास वर्ष में सबसे भयंकर त्रासदी है जिसमें करीब दस हजार करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार आगे आए।
प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी के हिमाचल के सांसदों से सवाल किया कि जिन लोगों की कृपा से आप संसद में पहुंचे उनके प्रति इस त्रासदी में आपके क्या प्रयास रहे है ?
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश के लोगों को केंद्र द्वारा धनराशि देने की बात को आंकड़ों का जाल बताया।
उन्होंने कहा कि मात्र घोषणा करना और उसे धरातल पर अमलीजामा पहनाना अलग बात है।उन्होंने कहा कि विपक्ष इस विपदा की घड़ी में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल सरकार का सहयोग करे।
प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हिमाचल त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के बयान का समर्थन किया।