बिलासपुर, सुभाष चंदेल
कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक ठाकुर रामलाल द्वारा बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री के दौरे की निंदा करना और स्थानीय जनता को गुमराह करने का प्रयास करना इसकी भाजपा कड़ी शब्दों में निंदा करती है. यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्त रणधीर शर्मा ने आज बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
मुख्यमंत्री द्वारा 37 करोड रुपए के योजनाएं जिनके उद्घाटन और शिलान्यास किए गए हैं शायद क्षेत्र के विधायक ठाकुर रामलाल उसको पचा नहीं पा रहे हैं. और अपनी संकीर्ण मानसिकता के चलते बार-बार लोगों को गलत आंकड़े पेश करके गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.