कांग्रेस की रैली के लिए दिल्ली जा रहे हिमाचल के MLA का हरियाणा पुलिस ने काट दिया चालान, जानें वजह

--Advertisement--

ब्यूरो – रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना को लेकर हल्ला बोल रैली कर रही है. इस रैली को लेकर हरियाणा और आसपास के राज्यों से कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं.

इस रैली में शामिल होने के लिए हिमाचल के बड़सर से कांग्रेसी विधायक इंद्र दत्त लखन पाल जब अपने काफिले के साथ समालखा पहुंचे तो उनकी और उनके काफिले में चल रही एक अन्य कार का हरियाणा पुलिस ने ओवरस्पीडिंग का चालान काट दिया. इसे लेकर विधायक ने हरियाणा पुलिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है.

दरअसल चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाईवे 44 पर हरियाणा पुलिस के जवान लगातार तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए चालान करते हैं. इस कड़ी में दिल्ली की महारैली में शिरकत करने जा रहे हिमाचल के बड़सर से विधायक इंद्र दत्त लखन पाल की गाड़ी हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गई. हरियाणा पुलिस ने जवानों ने ओवरस्पीडिंग के चलते कांग्रेस विधायक की गाड़ी का चालान काट दिया.

कांग्रेस विधायक ने मौके पर ही चालान वहन कर दिया, लेकिन उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जानबूझकर रोक रही है, ताकि वह महारैली में शिरकत करने ना पहुंच सके और यह सब हरियाणा सरकार के कहने पर किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार को उन पुलिसवालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने मुझे यह सवाल किया कि आप किस पार्टी के विधायक हो और कहां जा रहे हो. उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान कर रही है.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे चार सवार

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे...

हिमाचल 12वी रिजल्ट : छात्राओं से ज्यादा फेल हुए छात्र

44 हजार लडक़ों में से नौ हजार, 42 हजार...

ISRO का PSLV-C61/EOS-09 मिशन रह गया अधूरा, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया रॉकेट

हिमखबर डेस्क पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-09 को ले जाने वाला...