हिमखबर डेस्क
मीडिया के नाम से एक वेब पोर्टल चलाने वाले व्यक्ति को विजिलेंस ने दो लाख रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घूस की रकम भी अपने कब्जे में ले ली है।
जानकारी के अनुसार पालमपुर में एक शिक्षण संस्थान संचालक ने विजिलेंस में शिकायत दी है कि एक वेब पोर्टल संचालक उन्हें पंचरुखी में खरीदी जमीन के मामले में ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है।
आरोपी ने शिक्षण संस्थान संचालक से दो लाख रुपये नकद और एक गाड़ी की मांग की थी। मांग पूरी न करने पर संस्थान संचालक को धमकियां दी जा रही थीं।आरोपी की पहचान पालमपुर निवासी अमीर चंद डोगरा के रूप में हुई है।
शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने मंगलवार दोपहर बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी शिक्षण संस्थान के कार्यालय में घूस की रकम लेने पहुंचा तो पहले से वहां मौजूद विजिलेंस टीम ने उसे दो लाख रुपये नकदी के साथ पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बलवीर सिंह के बोल
उधर, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बलवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी खुद को मीडिया के नाम से एक वेब पोर्टल चलाने वाला पत्रकार बता रहा था। आरोपी को घूस की रकम के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।