कांगड़ा, राजीव जसवाल
उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत 33kv पलवाना लाइन के सामान्य रखरखाव हेतु 11kv कांगड़ा फीडर नंबर दो तथा 11 केवी दौलतपुर फीडर के तहत दिनांक 18.03.2021 को प्रातः 9:00 से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जैसे मिशन, हाउसिंग बोर्ड,जज आवास, एसडीम आवास, वीडियो ऑफिस, गीता भवन, पुराना कांगड़ा, राजल,नंदरूल, बोहड क्वालू, खरट सिरमनी इत्यादि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। खराब मौसम होने या किसी तकनीकी कारण से कार्य पूरा ना होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
बिजली विभाग के सहायक अभियंता संजीव यात्रा ने जनसाधारण से सहयोग करने की अपील की है।