शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
व्यूरो – रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला की सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा में यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने अध्यापक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप लगाए। छात्रा ने बताया कि दोनों के बीच फोन पर बात होती थी। व्हाट्सऐप पर चैटिंग भी होती रहती थी।
दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं और प्रोफेसर ने उससे शादी करने का वादा भी किया। छात्रा इमोशनली गुरु के साथ जुड़ गई, जिसका फायदा उठाकर उसने यौन शोषण किया और अब शादी करने से मना कर रहा है।
बरहाल इस बारे में जब देहरा डीएसपी विशाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। लड़की के बयान भी कलमबद्ध कर लिए गए है। युवती का अस्पताल में मेडिकल भी करवाया जा रहा है। मामले की तफ्तीश जारी है। अभी आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं किया है।