कांगड़ा में नौकर ने लूट के इरादे से खाने में मिलाया जहर, पूरा परिवार बेहोश; आरोपी फरार

--Advertisement--

बिना पड़ताल नौकर रखना पड़ा महंगा, खाने खाकर ज्वेलर परिवार की बिगड़ी सेहत, नेपाली मूल का युवक फरार 

हिमखबर डेस्क

कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ज्वेलर परिवार ने अपने घरेलू नौकर पर खाने में संदिग्ध पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाली मूल के युवक को परिवार ने करीब डेढ़ माह पहले ही बिना किसी पूर्व जांच-पड़ताल के घर के काम के लिए रखा था।

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले जब उन्होंने घर में बना भोजन ग्रहण किया, तो भोजन के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। मतली, उल्टी और कमजोरी जैसी गंभीर लक्षणों के बाद परिवार ने पड़ोसियों को सूचित किया और पड़ोसी उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गए।

परिवार को आशंका है कि भोजन में जानबूझकर कोई हानिकारक या नशीला पदार्थ मिलाया गया हो सकता है। इसी संदेह के आधार पर जब उन्होंने नेपाली युवक से पूछताछ करनी शुरू की, तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिवार की शंका और भी गहरा गई। परिवार ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

डीएसपी अंकित शर्मा के बोल

कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घर से भोजन के सैंपल एकत्र कर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि खाने में वास्तव में कोई विषैला या संदिग्ध पदार्थ मिलाया गया था या नहीं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नेपाली मूल का युवक ज्वेलर परिवार के संपर्क में करीब डेढ़ माह पहले आया था। दुर्भाग्य से, परिवार ने न तो उसकी कोई पहचान संबंधी जानकारी प्राप्त की थी और न ही स्थानीय पुलिस थाने में उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड वेरीफिकेशन करवाया गया था। इस कारण पुलिस को उसकी पहचान और ठिकाने का पता लगाने में कठिनाई हो रही है।

उधर, डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है। साथ ही यह भी अपील की गई है कि कोई भी परिवार घर में घरेलू कर्मचारी या नौकर रखने से पहले संबंधित व्यक्ति का उचित पहचान पत्र, स्थायी पता और पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

1 COMMENT

  1. I do trust all of the concepts you have offered for your post. They’re very convincing and will definitely work. Still, the posts are too brief for starters. May just you please lengthen them a little from next time? Thanks for the post.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...