हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के लंबागांव खंड की कोटलू पंचायत के एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शशि कुमार(40) पुत्र लूडन राम गांव भटवारा कोटलू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति को बुधवार रात को सांप ने काट लिया था। बुधवार रात को ही उसको जयसिंहपुर अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया लेकिन टांडा ले जाते समय व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शशि कुमार दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक के छोटे भाई की करीब 12 साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। उनकी माँ का पहले ही निधन हो चुका था और उनकी बहन की शादी हो चुकी है।
इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। प्रशासन से उम्मीद है कि वे पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे।