काँगड़ा – राजीव जस्वाल
पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत प्रातः 8:30 बजे कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन के पास बनेर खड्ड में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।
प्राथमिक दृष्टि में ऐसा लगता है कि यह शव पानी के साथ बह कर आया है। शव पहचान के लिए 72 घंटे टांडा में रखा जाएगा। पुलिस ने सभी थानों को इस बारे में सूचित कर दिया है।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा के बोल
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस द्वारा शव काे पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले जाया गया है।