ज्वालामुखी_ शीतल शर्मा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी-नादौन मार्ग पर एक गाड़ी फिल्मी अंदाज में अनियंत्रित होकर एक घर के ऊपर अटक गई। यह दृश्य देखकर यहां से गुजरने वाला हर कोई दंग रह गया।
ज्वालामुखी नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायत कमलोटा शिव मंदिर के पास एक कार तेज गति से नादौन की तरफ जा रही थी कि सामने से पशुओं का एक झुंड अचानक आगे आ जाने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक टीन स्लेटपोश मकान के ऊपर जाकर अटक गई। इस वजह से मकान मालिक का नुकसान हुआ है और कार भी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
स्थानीय निवासियों और पंचायत उपप्रधान जल्द ही मौके पर पहुंचे और कार में सवार युवकों को निकाला। बताया जा रहा है कि कार में बैठे दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं, इन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी भेज दिया गया और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कार में सवार दोनों युवक ज्वालामुखी के आसपास के हैं। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बाद में दोनों पक्षों का आपसी समझौता हो जाने के कारण मामला थाना में दर्ज नहीं हो पाया है।