धर्मशाला, 31 जनवरी – हिमखबर डेस्क
जिला कांगड़ा में आम जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से फरवरी 2026 के दौरान आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक करोल ने बताया कि इन शिविरों में रक्तचाप (बीपी), शुगर जांच के साथ-साथ हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह शिविर इंटेंसिफाइड टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा ने बताया कि सभी शिविर प्रातः 9 बजे से आरंभ होंगे। शिविरों में 14 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया 2 फरवरी महाकाल ब्लाॅक के जिखली बेठ,
03 फरवरी को महाकाल ब्लाॅक के भट्टू में, 04 फरवरी को ज्वालामुखी ब्लाॅक के हीरन में,
05 फरवरी को ज्वालामुखी ब्लाॅक के शिहारेपाईं में, 06 फरवरी को तियारा ब्लाॅक के बीरता में, 07 फरवरी को भवारना ब्लाॅक के आंगनवाड़ी केंद्र परौर खास में,
09 फरवरी शाहपुर ब्लाॅक के मनेड में, 10 फरवरी को नगरोटा बगवां ब्लाॅक के वराई में, 11 फरवरी को शाहपुर ब्लाॅक के रामनगर में,
13 फरवरी को तियारा ब्लाॅक के घुरखड़ी खास में, 16 फरवरी को नूरपुर ब्लाॅक के छतरोली मठोली में, 17 फरवरी को नूरपुर ब्लाॅक के रोड अघर में,
18 फरवरी को शाहपुर ब्लाॅक रेहलू खास, 19 फरवरी को शाहपुर ब्लाॅक के अप्पर अंसुई में, 20 फरवरी को थुरल ब्लाॅक के लोअर लम्बागांव में,
21 फरवरी को थुरल ब्लाॅक के जगरूप नगर में, 23 फरवरी गोपालपुर ब्लाॅक के अवेरी में, 24 फरवरी को गोपालपुर ब्लाॅक के घुग्गर में, 25 फरवरी नगरोटा सूरियां ब्लाॅक के बाग में,
26 फरवरी को नगरोटा सूरियां ब्लाॅक के धियाल में, 27 फरवरी को नगरोटा बगवां ब्लाॅक के तंगरोटी खास में तथा 28 फरवरी को नगरोटा बगवां ब्लाॅक के मझेटली उपरली में यह शिविर आयोजित किए जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य शिविर में पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि समय पर जांच से बीमारियों की शीघ्र पहचान संभव है, जिससे बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जा सकता है।

