चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के भटियात क्षेत्र में तीन दिन से लगातार बारिश के चलते जगह जगह में भूस्खलन होने के कारण जिला चंबा से जिला कांगड़ा को जोड़ने वाली सड़क लाहडू से तीन किलो मीटर आगे नरोला गल्ला के कैंची मोड के पास भारी भूस्खलन होने के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध है।
जिसके चलते कांगड़ा चंबा का संपर्क मार्ग बाया लाहडू होते हुए बिल्कुल बंद पड़ा है। लोक निर्माण विभाग की जेसीबी दोनों और से रास्ते को खोलने में लगी हुई है। जितना मलवा जेसीबी से निकाला जाता है, उतना मलवा फिर से खिसक कर नीचे की और आ जा रहा है। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग को बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
कनिष्ठ अभियंता विवेक कुमार के बोल
जब इस बाबत लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता विवेक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस रास्ते को विभाग के द्वारा खोलने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है, परंतु मलवा ज्यादा होने के कारण रास्ते को खोलने के लिए ज्यादा समय लग रहा है। यदि पूरा दिन मौसम साफ रहा तो कल तक रास्ते को आने जाने बाली गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा।