कांगड़ा, राजीव जसवाल
कांगड़ा के मटौर चौंक पर पुलिस की मौजूदगी में दो गुटों के बीच इस तरह से तनाव शुरू हुआ कि दोनों गुटों ने आपस में लातें व डंडे जमकर चलाए, इस दौरान यातायात पुलिस कर्मी ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने में ही भलाई समझी वहां खड़े लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे किसी भी व्यक्ति के उक्त गुटों को छुडाने का प्रयास नहीं किया।