काँगड़ा – राजीव जस्वाल
कांगड़ा की बेटी शगुन शर्मा स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 में लीड रोल में नजर आएंगी। एकता कपूर का भारतीय टेलीविजन में यह सबसे बड़ा शो है।
शगुन शर्मा इस सीरियल में स्मृति ईरानी के साथ तुलसी विरानी की बेटी परी विरानी की भूमिका में नजर आएंगी। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बने इस सीरियल को भारी ख्याति पूरे भारत में मिली थी। सीजन-2 स्टार प्लस पर रात्रि 10.30 बजे 29 जुलाई से देखा जा सकेगा।
जिला कांगड़ा के कंडवाड़ी से ताल्लुक रखने वाली शगुन शर्मा इससे पहले ‘यह है चाहतें’, ‘हर फूल मोहिनी’ व ‘ससुराल गेंदा फूल-2’ में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। शगुन शर्मा करीब एक दर्जन टीवी सीरियल में काम कर चुकी है, इसके अलावा वह वेब सीरीज में भी नजर आई और विज्ञापन शूट भी उन्होंने किए।