कांगड़ा का युवक कुनिहार में कर रहा था शराब की तस्करी, वाहन समेत गिरफ्तार

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर 

कुनिहार पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है, जिससे एक संगठित तस्करी प्रयास विफल हो गया।

जानकारी के अनुसार 31 जुलाई और 1 अगस्त की रात पुलिस थाना कुनिहार की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गांव बझोल, कुनिहार के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सड़क पर कुछ संदिग्ध सामान उतारा गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां सड़क किनारे शराब की पेटियां पड़ी हुई मिलीं। पुलिस ने जब इन पेटियों की गिनती की तो कुल 14 पेटियां देशी शराब बरामद हुईं, जिनमें 168 बोतलें थीं।

मौके पर न तो कोई व्यक्ति मिला और न ही कोई वाहन, जिससे यह अवैध शराब उतारी गई थी। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज किया गया और जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी गई।

मामले की गहन जांच के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया।

जांच के आधार पर आरोपी और संलिप्त वाहन की पहचान कर ली गई। आरोपी की पहचान राजेंद्र सिंह (37) पुत्र करतार सिंह, निवासी गांव निचला कलोहा, तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा के रूप में हुई।

आरोपी को 1 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं मामले में संलिप्त वाहन को भी जब्त कर पुलिस की हिरासत में लिया गया है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सोशल मीडिया में जयराम ठाकुर की प्रतिष्ठा को पहुंचाई जा रही ठेस, सायबर पुलिस ने दर्ज की FIR

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और...

मुख्यमंत्री रविवार को रावी में करेंगे मिंजर विसर्जन

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के...

चिट्टा मामले में मुख्य सप्लायर ने सुंदरनगर थाना में किया सरैंडर

हिमखबर डेस्क  सुंदरनगर पुलिस को 40 ग्राम चिट्टा बरामदगी के...

उप मुख्य सचेतक ने सीएम को शाहपुर में हुए नुक्सान की दी जानकारी

शाहपुर - नितिश पठानियां  उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल...