काँगड़ा-राजीव जस्वाल
डीएवी कॉलेज कांगड़ा में प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज बास्केटबाल (महिला वर्ग) प्रतियोगिता में मेजबान कांगड़ा की टीम विजेता रही।
फाइनल मैच कांगड़ा व ऊना के बीच खेला गया। इसमें डीएवी कांगड़ा ने ऊना को 69-45 अंक के अंतर से हरा प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे बास्केटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष व ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष मुनीष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
मुनीष ने कहा कि संघ ग्रामीण स्तर बास्केटबाल को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कॉलेज परिसर में बैडमिंटन कोर्ट के लिए पचास हजार देने की घोषणा की। प्राचार्य बलजीत सिंह पटियाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी कॉलेज का नाम प्रदेश भर में जाना जाता है। इस दौरान पार्षद प्रेम सागर, पवन, हरीश, अजय सूद आदि मौजूद रहे।