कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर मांझी खडड पर ओवरहेड ब्रिज का निर्माण संभव

--Advertisement--

प्रदेश सबसे बड़े जिला कांगड़ा के एयरपोर्ट विस्तार को लेकर मांझी खडड (नदी) पर बनने वाले रनवे ब्रिज को लेकर सीडब्ल्यूपीआरएस ने अपनी स्वीकृति प्रदान!

कांगड़ा – राजीव जसबाल 

प्रदेश सबसे बड़े जिला कांगड़ा के एयरपोर्ट विस्तार को लेकर मांझी खडड (नदी) पर बनने वाले रनवे ब्रिज को लेकर सीडब्ल्यूपीआरएस ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

वहीं जिला प्रशासन को एयरपोर्ट विस्तार के लिए सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट के लिए जल्द अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।

कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद लंबे समय से चल रही है, लेकिन विभिन्न तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कई कार्य किए जाने हैं, जिन्हें अंजाम दिया जा रहा है।

डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल का कहना है कि मांझी खडड पर रनवे ब्रिज बनाने की फिजिवल स्टडी का कार्य सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे को दिया गया था, जहां से जनवरी माह में प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, उसमें कहा गया है कि मांझी खडड पर रनवे ब्रिज का निर्माण संभव है।

डीसी ने कहा कि सोशल इम्पेक्ट एसेस्मेंट(एसआईए) किसी भी भूमि अधिग्रहण को प्रथम चरण होता है, उसके संबंध में भी सरकार से अधिसूचना अपेक्षित है।

जिसके संबंध में जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार की ओर से 2-3 दिन में अधिसूचना को जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद एसआईए का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

डीसी कांगड़ा ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतू 147 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जानी है, जिसमें 123 हेक्टेयर निजी भूमि है, 24 हेक्टेयर के करीब सरकारी भूमि है।

एसआईए की नोटिफिकेशन प्रदेश सरकार से होने के उपरांत तभी इसका सोशल इम्पेक्ट एसेस्मेंट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

संभावना है कि 31 मार्च तक इस रिपोर्ट को भी फाइनलाइज कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप 1376 मीटर है, इसे 3100 मीटर तक ले जाने के आदेश प्रदेश सरकार के हैं।

इसके लिए जो भी भूमि अधिग्रहित की जानी है, चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी उसकी सारी डिटेल को जिला प्रशासन ने वर्कआउट कर लिया गया है तथा प्रदेश सरकार को प्रस्तुत भी कर दी है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गठन होते ही विवादों में घिरी सनातन सभा डलहौजी

डलहौजी - भूषण गुरूंग  आज सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी...

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...