कांगड़ा- राजीव जसवाल
उपमंडलीय खेल परिषद अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्तमान कोविड -19 की खराब होती स्तिथि के कारण 48 बे उप मण्डलीय खेल परिषद टूर्नामेंट को आगामी निर्देश तक स्थगित किया जाता है। जैसे ही स्तिथि ठीक होती है इसे फिर से करवाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा ।