कांगड़ा इंटरनेशल स्कूल में हिंदी पखवाड़े के तहत हुई प्रतियोगिताएं।
शाहपुर – नितिश पठानियां
जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से शाहपुर के काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय राजभाषा हिंदी पखवाड़े का आयोजन हुआ।
जिसमें हिंदी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार उत्थान व प्रोत्साहन को लेकर हिंदी भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने मुख्यतिथि व अश्वनी धीमान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता में काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के अनिकेत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी, प्रबंधक निदेशक बादल ने बताया कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
शिक्षा का मतलब बच्चों के ज्ञानात्मक, मानसिक व नैतिक, शारीरिक व चारित्रिक विकास करना है। जिसके लिए स्कूल में अनुभवी शिक्षकों के द्वारा अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।