शाहपुर – नितिश पठानियां
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल – शाहपुर को गर्व है कि उनकी होनहार छात्रा सतुति ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 700 में से 690 अंक (98.57%) प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। सतुति पूरे राज्य की टॉप 10 छात्रों में शामिल हुई हैं, जो स्कूल के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
प्रिंसिपल अश्वनी के. धीमान के बोल
प्रिंसिपल अश्वनी के. धीमान ने सतुति, उनके माता-पिता, शिक्षकों और समस्त स्कूल स्टाफ को इस विशेष सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा “हम सतुति की इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। यह उनकी मेहनत, माता-पिता के सहयोग और हमारे शिक्षकों की लगन का परिणाम है। हमें विश्वास है कि भविष्य में हमारे स्कूल के और भी छात्र मेरिट सूची में स्थान पाएंगे।”
मैनेजिंग डायरेक्टर बादल कौशल के बोल
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बादल कौशल ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सतुति की सफलता पूरे कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह हमारे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और संस्कार आधारित शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।
मैं सतुति और उनके माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों को भी दिल से बधाई देता हूँ, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हुई है। हम ऐसे ही श्रेष्ठ परिणाम देने की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते रहेंगे।” पूरा विद्यालय परिवार इस उपलब्धि पर गौरव महसूस कर रहा है और सतुति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।