शाहपुर – कोहली
काँगड़ा पैन्शनर्ज संघ, रैत ब्लाक की विशेष बैठक 10 अप्रैल, (सोमवार) को रामेश्वर मंदिर शाहपुर में होगी। बैठक में प्रधान का चुनाव होगा साथ ही वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत पेन्शनर्ज के पुनः पैन्शन निर्धारण के वारे भी चर्चा की जाएगी।
जानकारी देते हुए सचिव आर एल नरियाल ने बताया कि हमारे अधिकतर फैमली पेन्शनर्ज को आयु लाभ नहीं मिलता है, पर चर्चा के साथ साथ पेन्शनरों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी तथा काँगड़ा पेन्शनर्ज संघ बारे भ्रामक प्रचार पर भी प्रकाश डाला जाएगा।