काँगड़ा जिला के सभी शक्तिपीठों को बन्दे भारत ट्रैन से जोड़ा जाए

--Advertisement--

दिल्ली – नवीन चौहान

काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने  संसद में रेलवे संसोधन बिल 2024 पर बोलते हुए मांग की काँगड़ा जिला की सभी शक्तिपीठों को बन्दे भारत ट्रैन से जोड़ा जाये।

उन्होंने बिल के समर्थन में बोलते हुए कहा की इस समय बन्दे भारत ट्रैन दिल्ली से अम्ब अंदोरा तक जाती है और मात्र एक पहाड़ को खोदने के बाद काँगड़ा जिला की ज्वालाजी, चामुण्डा, ब्रिजवेश्वरी देवी के शक्तिपीठ और अन्य धार्मिक स्थल बन्दे भारत ट्रेन से जुड़ जायेंगे, जिससे देश बिदेश के श्रद्धलुओं और पर्यटकों को सुविधा होगी।

उन्होंने लोक सभा में बोलते हुए कहा की धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है। जहाँ तिब्बतियन धार्मिक गुरु दलाई लामा जी रहते हैं और इसके अतिरिक्त डल लेक जैसे पर्यटक स्थल हैं, जहाँ पुरे बिश्व से लोग घूमने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा की धर्मशाला तक बन्दे भारत ट्रेन चलने से क्षेत्र समृद्ध होगा और रोजगार के साधन बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा की काँगड़ा को जोड़ने बाली एक मात्र रेलवे ज्यादातर हिचकोले खाती है और इस पठानकोट जोगिन्दर नगर रेलवे लाइन को ब्रॉड गेज करने की मांग की। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा इस रेलवे लाइन को ब्रॉड गेज करने के लिए फाइनल फिजिकल सर्वे करने के फैसले का स्वागत किया।

उन्होंने कहा की काँगड़ा लोक सभा क्षेत्र के अन्तर्गत डलहौज़ी, चम्बा और खजियार जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल आते हैं तथा कहा की चम्बा रुमाल, चौगान और थाल की बिश्व प्रसिद्धि है लेकिन यह क्षेत्र अभी तक रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ पाया है। उन्होंने आगामी रेलवे बजट में चम्बा को पठानकोट से रेल लाइन द्वारा जोड़ने का अनुरोध किया।

उन्होंने अधिनियम में रेलवे बोर्ड की भूमिका को बढ़ाने का स्वागत किया तथा कहा की इससे रोजगार के अबसर बढ़ेंगे। उन्होंने कवच ट्रेन चलाने के रेलवे मन्त्री की प्रशंशा की और कहा की इससे रेलवे की यात्रियों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता जाहिर होती है। उन्होंने पिछले दस बर्षों के दौरान रेलवेज इलेक्ट्रिफिकेशन में किये गए असाधारण उपलब्धियों के लिए रेलवे मंत्री को बधाई दी और धन्यवाद दिया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिरमौर भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ : जातीय समीकरणों पर हो रहा है विचार

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  सिरमौर में भाजपा के प्रदेश...

मंडी के मशहूर शहनाई वादक सूरजमणी को मरणोपरांत प्रेरणा पुरस्कार

मंडी - अजय सूर्या  हिमाचल प्रदेश के पहले वेटर्न जर्नलिस्ट...